Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान को फिर मिली धमकी, 5 करोड़ रुपए की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान को फिर मिली धमकी, 5 करोड़ रुपए की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (10:17 IST)
Salman khan threat : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक और धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की है। पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा रही है और उसने सलमान खान के लिए सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत कर दिया है। ALSO READ: युवती ने दी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी वाला यह संदेश मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है और एक अधिकारी को आधी रात के समय यह संदेश दिखा। धमकी देने वाले ने व्यक्ति ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
 
संदेश में कहा गया, 'सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।'
 
लॉरेंस बिश्नोई हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है। 12 अक्टूबर को मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे इसी गैंग का हाथ बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे और उनकी हत्या के सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US Presidential election : ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर, कब आएंगे चुनाव परिणाम?