Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का कनेक्शन?

हमें फॉलो करें baba siddique

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (10:02 IST)
baba siddique murder case : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। ALSO READ: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने कराई थी शाहरुख और सलमान की दोस्ती, सुनील दत्त से भी था खास रिश्ता
 
निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों की पहचान करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है। करनैल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और धर्मराज हरियाणा का बताया जा रहा है। जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया।
 
कहा जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। वे 20-25 दिनों से इस वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

हमलावरों ने 9.9 एमएम की पिस्तौल से चार से पांच गोलियां चलायीं। पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर ली है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं। 
 
बताया जा रहा है कि बाबा सिद्धीकी को पहले भी कई बार मारने की कोशिश की गई थी। इस बार भी हमले से पहले आरोपियों ने एनसीपी नेता के घर और दफ्तर के बाहर रैकी की गई थी। मीडिया खबरों के अनुसार, आरोपियों को एडवांस पैमेंट भी की गई थी। ALSO READ: Baba Siddique Death : मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, NCP अजित गुट के थे नेता
 
उल्लेखनीय है कि बाबा सिद्धीकी फिल्म अभिनेता सलमान खान के बेहद करीबी थे। सलमान भी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। उन्हें कई बार इस गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 
 
बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त की। विभिन्न दलों के नेताओं ने सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया और विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की हवा खराब, AQI बढ़कर 209