Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ पर हमले के बाद के बाद क्या बोले महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले?

कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है तथा सरकार और पुलिस ने हमले का संज्ञान लिया है तथा त्वरित कार्रवाई की

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैफ पर हमले के बाद के बाद क्या बोले महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नागपुर , शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (16:29 IST)
attack on Saif Ali Khan: महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से किए गए हमले पर राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।ALSO READ: सैफ अली खान मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध हिरासत में
 
बावनकुले ने यह भी कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर है। बुधवार देर रात बांद्रा में सैफ (54) के फ्लैट में घुसे एक हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से कई बार वार किया जिससे वे घायल हो गए। चिकित्सकों के अनुसार सैफ की आपातकालीन सर्जरी की गई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।ALSO READ: 8 साल के बेटे तैमूर के साथ खून से लथपथ चलते हुए अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने बताया अब कैसी है तबीयत
 
विपक्षी दलों के नेताओं ने साधा निशाना :  घटना के बाद कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि खान पर हमले से पता चलता है कि राज्य में फिल्मी हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (जिनके पास गृह विभाग भी है) कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।ALSO READ: सैफ पर हमला : फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने जताई हैरानी, हमले को लेकर उठाए सवाल
 
मुंबई एक सुरक्षित जगह है और देश का सबसे सुरक्षित शहर : नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है तथा मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार और पुलिस ने हमले का संज्ञान लिया है तथा त्वरित कार्रवाई की।ALSO READ: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

प्रदेश भाजपा प्रमुख बावनकुले ने कहा कि हमने देखा है कि अंबानीजी के आवास (उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया) के पास हुई घटना पर तत्कालीन सरकार का क्या रुख रहा था? हम इन घटनाओं की तुलना नहीं करना चाहते। लेकिन मुंबई एक सुरक्षित जगह है और देश का सबसे सुरक्षित शहर है। मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस सतर्क है और यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं होने पर उनका क्या रुख रहता है। हमारे गृहमंत्री उचित कार्रवाई कर रहे हैं।(भाषा)ALSO READ: सैफ अली खान पर हमले पर महाराष्‍ट्र में सियासी संग्राम, क्या बोले विपक्षी नेता?
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक suv ई-विटारा, 100 देशों में की जाएगी निर्यात