Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MLA हॉस्टल के कैटरर का लाइसेंस निलंबित, खराब दाल पर गुस्साए विधायक ने की थी कर्मचारी की पिटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें shivsena mla sanjay gaikwad

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (10:09 IST)
Mumbai news in hindi : महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने बुधवार शाम को मुंबई स्थित आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन चलाने वाले कैटरर का लाइसेंस निलंबित कर दिया। शिवसेना शिंदे गुट विधायक संजय गायकवाड़ ने यहां एक कर्मचारी को बासी दाल परोसने के लिए थप्पड़ मारा था।
 
एफडीए ने अपने निलंबन आदेश में कहा कि ठेकेदार (अजंता कैटरर्स) ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य व्यवसायों का लाइसेंस और पंजीकरण) विनियम, 2011 का भी उल्लंघन किया है। नियामक ने बताया कि हॉस्टल में दिन में किए गए निरीक्षण के दौरान ये उल्लंघन पाए गए। ALSO READ: शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ को क्यों आया गुस्सा, कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़
 
एफडीए के आदेश में अजंता कैटरर्स को गुरुवार (10 जुलाई) से हॉस्टल परिसर में खाद्य सेवा संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एमएलए हॉस्टल कैंटीन में बासी भोजन परोसने पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद की गई है।
 
मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक द्वारा कर्मचारी की पिटाई पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ऐसा आचरण किसी को भी शोभा नहीं देता। यह राज्य विधानमंडल और एक विधायक की छवि पर असर डालता है। इस घटना से सभी विधायकों के बारे में यह गलत संदेश गया है कि वे सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। ALSO READ: शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CM फडणवीस नाराज
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कैंटीन में भोजन को लेकर कोई समस्या है तो इसकी औपचारिक शिकायत की जा सकती है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में आया बदलाव, टंकी फुल कराने से पहले जानें ताजा भाव