Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में आया बदलाव, टंकी फुल कराने से पहले जानें ताजा भाव
देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित करती हैं और हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है
Petrol Diesel Prices: भारतीय सरकारी तेल कंपनियों (Indian government oil companies) ने गुरुवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के खुदरा भावों में बदलाव कर दिया है। आज गुरुवार को यूपी से लेकर बिहार (UP to Bihar) तक कई शहरों में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड (crude) का भाव 70 डॉलर के पार जाने के बावजूद तेल कंपनियों ने ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों को सस्ता किया है। इतना ही नहीं दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनियों के मुताबिक यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 94.85 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 9 पैसे चढ़ा और 87.98 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96 पैसे गिरकर 94.44 रुपए लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 1.09 पैसे नीचे आकर 87.51 रुपए लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे गिरावट के साथ 105.23 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 17 पैसे गिरकर 91.49 रुपए लीटर बिक रहा है।
ALSO READ: Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम? जानें ताजा कीमतें
कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 70.00 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर बना हुआ है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 68.13 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ही बना हुआ है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta