Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल
, शनिवार, 22 मार्च 2025 (19:40 IST)
Narayan Rane On Disha Salian Case : महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे घमासान के बीच दिशा सालियान का फिर से जिक्र होने पर राज्य की सियासत गरमा गई है। 5 साल पुराने दिशा सालियान केस को लेकर भाजपा ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बयान भी सामने आया है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य ठाकरे का नाम न लेने के लिए उद्धव ठाकरे ने 2 बार उनसे बातचीत की।
क्या बोले नारायण राणे 
नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुझे कहा कि आपके भी बच्चे हैं, मेरे भी बच्चे हैं। आपके बेटे लगातार आदित्य ठाकरे का नाम ले रहे हैं, वे न लिया करें। डिनो मोरया के घर वो क्या करता वो देखिए। मुझे पता है वो क्या करता है लेकिन मैं नहीं बताऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि दूसरा कॉल कोविड काल के दौरान आया, उस समय मेरे अस्पताल का इनॉग्रेशन करते समय कॉल आया। अस्पताल के लिए कुछ परमिशन को लेकर मैं बातचीत कर रहा था, तभी मुझे कॉल आया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल की परमिशन तो ठीक है पर अब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य का नाम लिया जा रहा है।
पिता को जाना होगा हाईकोर्ट  
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि दिशा सालियान के पिता को हाईकोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उनके पिता को लगा कि उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए वे हाईकोर्ट गए। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि  दिशा सालियान की घटना जब हुई थी, उस समय उद्धव ठाकरे के पीए नार्वेकर, जो अब शायद विधायक हैं, ने मुझे कॉल किया था। मैं भी उस समय घर जा रहा था और उन्होंने (पीए) कहा कि उद्धव ठाकरे मुझसे बात करना चाहते हैं। पीए ने पूछा क्या आप बात करेंगे। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में भाजपा का भोजपुरी सम्मेलन