मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे (Nilesh Rane) ने मंगलवार को कहा कि वे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत शिवसेना में शामिल होंगे और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुदाल सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में हुए सीट बंटवारे समझौते के तहत कुदाल सीट शिवसेना के खाते में जाएगी और यही वजह है कि नीलेश भाजपा से शिवसेना में शामिल होंगे।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता वैभव नायक कुदाल से मौजूदा विधायक हैं और राणे के पुराने प्रतिद्वंद्वी है। कुदाल सीट रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जिसका प्रतिनिधित्व नारायण राणे कर रहे हैं। कुदाल से सटी कंकावली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल नीलेश राणे के छोटे भाई और भाजपा नेता नीतेश राणे कर रहे हैं।
नीलेश राणे पहले कांग्रेस में थे और 2009 से 2014 तक वे रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग सीट से लोकसभा सदस्य थे। वे 2014 में भाजपा में शामिल हुए लेकिन 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta