Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश की वजह से पीएम मोदी का पुणे दौरा टला, महाराष्‍ट्र को देने वाले थे 22,600 करोड़ की सौगात

हमें फॉलो करें Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (10:44 IST)
PM Modi Pune tour cancles due to rain : महाराष्‍ट्र में हो रही भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा टल गया। वे आज महाराष्‍ट्र को 22600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे। पुणे को भी आज मेट्रो की सौगात मिलने वाली थी। ALSO READ: मुंबई को आज भी सता रहा है भारी बारिश का डर, IMD के अलर्ट के बाद स्कूल बंद
 
बताया जा रहा है कि पुणे में लगातार हो रही बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया था। मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बहरहाल खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया था। 
 
मेट्रो परियोजना के सिलसिले में भी पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा था। भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है. इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है।
 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में बोकारो के निकट मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का मार्ग बदला