Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में ट्रक से 10 हजार किलो चांदी जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें silver bricks

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (08:13 IST)
Maharashtra news in hindi : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दिन धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी जब्त की। मतदान के बीच पुलिस द्वारा जब्त चांदी की कीमत 94.68 करोड़ रुपए है। 
 
नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान सुबह करीब छह बजे नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से यह जब्ती की गई। पुलिस ने निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है।
 
दत्रात्रेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चांदी किसी बैंक की है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ALSO READ: Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, क्या हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। यहां 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। 
edited by : Nrapendra Gupta 
photo : file photo 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: उत्तर भारत में हवा खराब, पांच दिन घने कोहरे का अलर्ट