संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर पलटवार, बोले महाराष्ट्र को मिलेगा तीसरा डिप्टी सीएम
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान संजय राउत ने महाराष्ट्र को तीसरा उपमुख्यमंत्री आने के भी संकेत दिए हैं।
Maharashtra Politics : बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना के दोनों गुटों में जमकर सियासी घमासान मचा। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान संजय राउत ने महाराष्ट्र को तीसरा उपमुख्यमंत्री आने के भी संकेत दिए हैं।
संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन है एकनाथ शिंदे और उनका शिवसेना से क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि कल सोनू निगम का एक ऑरकेस्ट्रा था, जिसे लाखों रुपए देकर बुलाया गया था और लाइव शो किया गया था, जिसके कारण वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इसी पर नेताओं के भाषण भी हो गए।
उन्होंने कहा कि ये लाचार लोग है, डरपोक और कमजोर लोग है, जो ईडी के डर से पार्टी छोड़ कर भाग गए। मोदी और शाह एकनाथ शिंदे को भी नहीं छोड़ेंगे।
राउत ने शिंदे पर पलटवार करते हुए कहा कि आप अपना पैंट संभालिए। आपके पैंट का नाड़ा दिल्ली वालों के हाथों में एक बार उन्होंने नाड़ा खींच लिया तो आपकी इज्जत चली जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिंदे ने एक बयान में कहा था कि उद्धव ठाकरे के बाजुओं में दम नहीं है।
शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। यह उनमें (शिवसेना- शिंदे) से कोई होगा…सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन हम यहां मजबूती से अपने पैरों पर खड़े हैं।
edited by : Nrapendra Gupta