Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शार्प शूटर ने बताया, क्या था बाबा सिद्दीकी की हत्या से 1993 बम बलास्ट का कनेक्शन?

शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस से कहा, अनमोल बिश्नोई ने दाऊद इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में संलिप्तता को लेकर बाबा सिद्दीकी पर हमला करने का आदेश दिया था।

Advertiesment
हमें फॉलो करें baba siddique

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (12:29 IST)
Baba siddique murder case : कुख्यात अपराधी अनमोल बिश्नोई ने दाऊद इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में संलिप्तता को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी पर हमला करने का आदेश दिया था। सिद्दीकी पर हमले के आरोपी मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को दिए अपने इकबालिया बयान में यह बात कही।
 
गौतम का इकबालिया बयान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में दायर आरोपपत्र का हिस्सा है। मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में सिद्दीकी (66) की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौतम ने यह भी दावा किया कि उसे बाबा सिद्दीकी या जीशान सिद्दीकी को मारने के लिए कहा गया था और इसके बदले उसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था।
 
उसने पुलिस को बताया है कि वह पुणे में कबाड़ इकट्ठा करता था और सह-आरोपी हरीश कुमार कश्यप को सामान बेचता था। कबाड़ की दुकान संचालित करने वाले कश्यप ने उसके रहने की व्यवस्था की थी और इसी दौरान उसकी जान-पहचान प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर से हुई।
 
गौतम के अनुसार, एक दिन शुभम लोनकर ने शूटर को बताया कि वह और उसका भाई बिश्नोई गिरोह के लिए काम करते हैं। जून 2024 में शुभम लोनकर (शुब्बू) ने मुझे और धर्मराज कश्यप (सह-शूटर) को बताया कि अगर हम उसके कहने पर काम करेंगे तो हमें 10 से 15 लाख रुपए दिए जा सकते हैं। जब मैंने काम के बारे में पूछा तो शुभम ने हमें बताया कि हमें बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी को मारना है। लेकिन उसने कोई और जानकारी नहीं दी।
 
क्या बोला जिशान सिद्दीकी : पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के सिलसिले में पुलिस को दिए अपने बयान में कुछ बिल्डरों और राजनेताओं का नाम लिया है। जीशान ने पुलिस से राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के दौरान बांद्रा में झुग्गी विकास परियोजनाओं के मुद्दों पर विचार करने का आग्रह किया है। 
 
जीशान ने पुलिस को बताया कि एक बार एक बिल्डर ने उसके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। पूर्व विधायक जीशान ने यह भी दावा किया कि पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए कई बिल्डर लगातार उनके पिता के संपर्क में थे। जीशान का बयान 12 अक्टूबर 2024 को राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के संबंध में पुलिस की ओर से दायर आरोपपत्र का हिस्सा है।
 
बाबा की डायरी में मोहित कंभोज का नाम : जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि ऐसे कई बिल्डर हैं जो मेरे पिता के साथ नियमित संपर्क में थे। मेरे पिता को अपने दैनिक काम के बारे में डायरी लिखने की आदत थी। मुझे पता चला कि हत्या के दिन शाम 5.30 से छह बजे के बीच मोहित कंभोज (भाजपा कार्यकर्ता) ने मेरे पिताजी से व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। मोहित बांद्रा में मुंद्रा बिल्डर्स द्वारा चलाए जा रही एक परियोजना के सिलसिले में मेरे पिता से मिलना चाहता था। 
 
गौरतलब है कि मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी (66) की उनके बेटे के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में सिर कुचल कर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या, 50 हजार लेकर निकले थे घर से, पुलिस हैरान