Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटरी पर फिर खुराफात, लोहे के एक फुट लंबे टुकड़े से टकराया ट्रेन इंजन

हमें फॉलो करें पटरी पर फिर खुराफात, लोहे के एक फुट लंबे टुकड़े से टकराया ट्रेन इंजन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (18:46 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अटगांव और थानसित स्टेशनों के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी पर 1 फुट लंबा लोहे का टुकड़ा रख दिया जिससे ट्रेन का एक इंजन टकराया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: सहारनपुर में रेलवे पटरी पर धातु का टुकड़ा मिला, बड़ा हादसा टला
 
अधिकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे मध्य रेलवे लाइन पर हुई। जीआरपी के अधिकारी ने कहा कि ओवरहेड वायर वाला इंजन कसारा स्टेशन की ओर बढ़ रहा था तभी वह पटरी पर रखे हुए एक फुट लंबे लोहे के टुकड़े से टकराया। अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि यह शरारत थी या तोड़फोड़ का प्रयास?ALSO READ: भारत के इन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़, कर सकते हैं विदेश यात्रा
 
उन्होंने कहा कि इससे रेलगाड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक सिपाही की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने BPSC मामले की सुनवाई से किया इंकार, जानिए क्या टिप्पणी की