Maharashtra News : महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक गांव में कुएं से पानी की आपूर्ति को लेकर 2 समूहों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। इस झड़प में शामिल लोग दूर के रिश्तेदार थे और उनके बीच अपने खेत के लिए कुएं से पानी की आपूर्ति को लेकर विवाद था। यह घटना रविवार देर रात यरमाला पुलिस थाने के अंतर्गत वाशी तहसील के बावी गांव में हुई। इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है तथा आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात यरमाला पुलिस थाने के अंतर्गत वाशी तहसील के बावी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि इस झड़प में शामिल लोग दूर के रिश्तेदार थे और उनके बीच अपने खेत के लिए कुएं से पानी की आपूर्ति को लेकर विवाद था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों समूहों के बीच तीखी बहस के बाद हिंसक झड़प हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अप्पा काले, सुनील काले और वैजनाथ काले के रूप में हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। धाराशिव पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है तथा आगे की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour