Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क हादसे में टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मौत, धरतीपुत्र नंदिनी में निभाई थी मुख्य भूमिका

ऑडिशन देने जा रहे टीवी अभिनेता अमन जायसवाल को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में गई 23 वर्षीय अभिनेता की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें aman jayaswal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 18 जनवरी 2025 (07:51 IST)
aman jayaswal news in hindi : मुंबई में जोगेश्वरी रोड पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वह 23 वर्ष के थे। जायसवाल ने टीवी धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई थी।
 
बताया जा रहा है कि अमन अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जायसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
 
बलिया के रहने वाले अमन कई टीवी सिरियलों में सहायक अभिनेता के रूप में दिखाई दिए थे। धरतीपुत्र नंदिनी में आकाश भारद्वाज की भूमिका से उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पीएम मोदी आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे