Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महावीर जयंती पर जानिए उनकी अद्भुत शिक्षाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahavir Jayanti

WD Feature Desk

, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (11:18 IST)
Teachings of Mahavir Swami: महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, ने अपने जीवन के माध्यम से अहिंसा, सत्य, करुणा और आत्म-साधना के अद्भुत सिद्धांतों को प्रस्तुत किया। उनकी शिक्षाएं आज भी हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यहां जानते हैं उन खास शिक्षाओं के बारे में...ALSO READ: श्री महावीर जी: भगवान महावीर के अतिशय क्षेत्र की आध्यात्मिक यात्रा
 
यहां जानें भगवान महावीर की अद्भुत शिक्षाएं:
 
1. अहिंसा परमो धर्म (Non-violence is the Supreme Religion):
महावीर स्वामी ने सिखाया कि अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है। यह केवल शारीरिक हिंसा तक सीमित नहीं है, बल्कि विचार, वाक् और कर्म में भी अहिंसा का पालन करना चाहिए।
 
2. सत्य का महत्व (Truth is Eternal):
उन्होंने कहा, 'सत्य ही मोक्ष का मार्ग है।' सत्य बोलना और सत्य पर चलना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है।
 
3. आत्म-संयम और साधना (Self-Discipline and Meditation):
महावीर स्वामी ने आत्म-संयम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'जो अपने आप पर विजय प्राप्त करता है, वही सच्चा विजेता है।'
 
4. अपरिग्रह का सिद्धांत (Non-possessiveness):
उन्होंने सिखाया कि भौतिक वस्तुओं के प्रति लगाव दुख का कारण बनता है। इसलिए, अपरिग्रह (आसक्ति रहित जीवन) ही सच्चे सुख का मार्ग है।
 
5. करुणा और सहानुभूति (Compassion and Empathy):
महावीर स्वामी ने हमेशा प्रेम और करुणा के साथ जीने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा, 'जैसा व्यवहार दूसरों से चाहो, वैसा ही व्यवहार स्वयं करो।'ALSO READ: महावीर जयंती 2025 शुभकामनाएं: अपने प्रियजनों को भेजें ये सुंदर और प्रेरणादायक विशेज
 
6. मुक्ति के चार स्तंभ (The Four Pillars of Liberation):
- सम्यक दर्शन
- सम्यक ज्ञान
- सम्यक आचरण
- सम्यक साधना
 
7. मौन और ध्यान का महत्व (Silence and Meditation):
महावीर स्वामी ने मौन के महत्व को बताया। उन्होंने कहा, 'मौन ही सबसे बड़ा शक्ति का रूप है।'
 
महावीर स्वामी के विचारों से क्या प्रेरणा लें : महावीर जयंती के इस शुभ अवसर पर हमें उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और शांति, सच्चाई, और करुणा के संदेश को फैलाना चाहिए। 'जीवन में सच्चे सुख के लिए अहिंसा, सत्य और आत्म-संयम के मार्ग पर चलें।'ALSO READ: भगवान महावीर स्वामी के जन्म की 5 रोचक बातें

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व नवकार महामंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें खास बातें