मकर संक्रांति का पर्व पूजन, दान और स्नान की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन का विशेष मंत्र है जिसे दिन भर में कभी भी सूर्य की तरफ मुंह कर के बोला जा सकता है। जानिए कौन सा है वह विशेष संक्रांति मंत्र ....
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।
मकरसंक्रांन्तिपर्वणः सर्वेभ्यः शुभाशयाः।