मंगलवारी मकर सक्रांति मंगली युवक-युवतियों के लिए विशेष शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है।
यदि वे युवक-युवती जिन्हें मंगल है और उनके विवाह में अवरोध आ रहा है, वे तीर्थ में स्नान करके गुड़ और हल्दी का दान करें। ऐसा करने से उनके विवाह में आने वाले अवरोध दूर होकर वे वैवाहिक जीवन के लिए शुभ होंगे।
14 जनवरी को रात्रि में सूर्य उत्तरायन होंगे अत: संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी, मंगलवार प्रात: ही मनाया जाएगा।
यह संक्रांति कृषि के लिए मध्यम है तथा जातिवादी एवं सांप्रदायिक परिस्थितियों का निर्माण करने वाली होगी। मिथुन, तुला एवं कुंभ राशियों को 1 माह सावधानीपूर्वक कार्य करना चाहिए एवं कोई भी नवीन कार्य प्रारंभ करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लेना चाहिए।
यदि अत्यावश्यक हो तो ही शुभ समय देखकर या गुरुजनों से विचार करके कार्यारंभ करें।