Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिता की याद में भाई-बहनों ने मंगल ग्रह मंदिर में भेंट की बेंच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mangal Graha Mandir
, गुरुवार, 26 जनवरी 2023 (00:18 IST)
अमलनेर। अमलनेर तालुका में मारवाड़ के जिला परिषद स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अप्पा साहेब वनजी श्रावण वाणी की स्मृति में तीन भाई-बहनों ने जलगांव जिले (महाराष्ट्र) के मंगल ग्रह मंदिर में मंदिर आने वाले भक्तों के लिए एक बेंच भेंट की।

प्रिंसीपल वनजी वाणी (वाणी गुरुजी) का 2020 में निधन हो गया। शिक्षक से प्रधानाध्यापक तक वाणी गुरुजी की यात्रा जलगांव जिले के एक जिला परिषद विद्यालय में हुई। उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र आज उच्चतम रैंक तक पहुंच गए हैं।

तीनों भाई-बहन विजय, संजय और पुत्री सुनंदा वाणी ने अपने पिता की स्मृति को जीवित रखते हुए मंगल ग्रह मंदिर में भक्तों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की है ताकि अनावश्यक खर्च से बचकर उनके पिता की स्मृति हमेशा बनी रहे।

इसे बुधवार को मंगल ग्रह संस्था के कोषाध्यक्ष गिरीश कुलकर्णी की मौजूदगी में सौंपा गया। इस मौके पर हेमंत गुजराती, उमाकांत शेटे व अन्य मौजूद रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगल भगवान के दर्शन करने आए भक्त ने दिखाई ईमानदारी, वापस लौटाया खोया हुआ कीमती पर्स