Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री मंगलग्रह जैसा मंदिर उम्र तक कभी नहीं देखा- केविन कौल

हमें फॉलो करें श्री मंगलग्रह जैसा मंदिर उम्र तक कभी नहीं देखा- केविन कौल
, मंगलवार, 16 मई 2023 (10:28 IST)
Amalner । महाराष्ट्र के जलगांव जिले में धुले के पास अमलनेर में स्थित श्री मंगलग्रह का प्राचीन और दुर्लभ मंदिर है जहां कि प्रसिद्धि देश और दुनिया में हैं। यहां पर प्रति मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग मंगल शांति और दर्शन के लिए आते हैं। इसी क्रम में  अमेरिका के कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के भावी उम्मीदवार केविन किशोर कौल ने भी मंगलदेव मंदिर में पधारकर दर्शन लाभ लिया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने अब तक कई पर्यटन स्थल, तीर्थ और मंदिर देखे हैं, लेकिन श्री मंगलग्रह जैसा मंदिर 60 साल की उम्र में कभी नहीं देखा। अमेरिका के कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के भावी उम्मीदवार केविन किशोर कौल ने कहा कि मंदिर में दर्शन के अवसर पर यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हुई। 
 
कौल ने हाल ही में मंगलग्रह मंदिर गए और मंदिर के बारे में पूरी जानकारी ली। वह लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफाली बाका के इंडो-अमेरिकन एडवाइजरी काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं। वह अमेरिका में इंडो-अमेरिकन और दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदायों के सामुदायिक संघों के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
webdunia
वे यूएस ग्लोबल बिजनेस फोरम के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में, श्री कौल हर साल दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ट्रेड एक्सपो, इन्वेस्टमेंट सेमिनार और ग्लोबल वेंचर फंडिंग सेमिनार आयोजित करते रहे हैं और वे लेफ्टिनेंट रहे हैं। उन्होंने हर साल फिक्की, अमेरिकी वाणिज्य विभाग और लॉस एंजिल्स के मेयर के संयुक्त बैनर तले लॉस एंजिल्स और भारत में एशिया-यूएसए द्विपक्षीय निवेश संगोष्ठी और व्यापार एक्सपो 2006 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। तब से उन्होंने अपने मंच से वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों को द्विपक्षीय सेवाएं प्रदान करने के लिए कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह फिलहाल अपने एक प्रोजेक्ट के लिए मुंबई में हैं। मंदिर की जानकारी होने पर वह दर्शन के लिए आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कड़क मंगल दोष से मुक्ति के लिए मंगलग्रह मंदिर में करते हैं कौनसा अभिषेक?