Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डाक विभाग ने मंगल ग्रह मंदिर और संस्थान के लोगो को छापा एनवेलप पर

हमें फॉलो करें डाक विभाग ने मंगल ग्रह मंदिर और संस्थान के लोगो को छापा एनवेलप पर
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (07:02 IST)
Shri Mangal Dev Graha Mandir Amalner: महाराष्ट्र के जलगांव के पास अमलनेर में श्री मंगल ग्रह देवता का एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर मंगलवार को लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें यहां आने पर सुरक्षा, शांति एवं प्रसन्नता का अनुभव हो इसलिए यहां पर त्रिसूत्री व्यवस्था का पालन किया जाता है, जिसके चलते मंदिर संस्थान को चार ISO सर्टिफिकेट मिले हैं। इसी के साथ संस्थान के मंदिर और लोगो को डाक विभाग ने अपने एनवेलप पर छापा है।
webdunia
मंगल ग्रह संस्थान के सह-सचिव दिलीप बहिरम ने बताया कि नासिक के कालाराम मंदिर के लोगो का डाक विभाग द्वारा एक डाक टिकट जारी किया गया है जबकि अमलनेर के मंगल ग्रह मंदिर और उसके लोगो वाला डाक विभाग द्वारा एक लिफाफा जारी किया है। इसी के साथ ही साफ स्वच्छता, उत्तम प्रशासन, महाप्रसाद और पर्यावरण के लिए 4 आईएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं, जबकि अनुरान गांव को गोद लेने के चलते पानी फाउंडेशन द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया गया है।
webdunia
उल्लेखनीय है कि अमलनेर स्थित इस मंदिर में प्रति मंगलवार को हजारों लोग मंगल दोष शांति के लिए अभिषेक कराने आते हैं। यहां पर पांच तरह का अभिषेक होता है। पंचामृत अभिषेक, अभिषेक, स्पेशल अभिषेक, हवनात्मक अभिषेक और भोमयाज्ञ अभिषेक। सभी का अलग-अलग महत्व है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगलवार, 21 मार्च 2023: मेष, कर्क, मीन राशियों को मिलेगा बिजनेस में लाभ, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल