Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री मंगल ग्रह मंदिर प्रशासन का कॉर्पोरेट लुक

हमें फॉलो करें श्री मंगल ग्रह मंदिर प्रशासन का कॉर्पोरेट लुक
, शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (12:47 IST)
अमलनेर (जलगांव, महाराष्ट्र)- Amalner Mangaldev temple| कॉर्पोरेट क्षेत्र में एक विशिष्ट यूनिफॉर्म संगठन और प्रशासन की पहचान कराती है। यूनिफॉर्म को सामूहिक भावना और अनुशासन का प्रतीक भी माना जाता है। इसका महत्व अब तक स्कूल, कॉलेज के छात्रों सहित विभिन्न संस्थान, संगठन, निगम, सरकारी कार्यालय, सैनिक, पुलिस, फायर ब्रिगेड, डाकघर, नगर निगम के कर्मचारियों, नर्सों, एयर होस्टेस, औद्योगिक समूहों आदि को वर्दी से देखा गया है।
 
पिछले कुछ सालों से देशभर के विभिन्न धार्मिक स्थलों यानी मंदिरों में पुजारियों के साथ-साथ परिचारक और प्रशासनिक अमले को खास रंग की यूनिफॉर्म पहने देखा गया है। इसमें अमलनेर (जलगांव, महाराष्ट्र) में मंगलग्रह सेवा संस्था के तहत श्री मंगल ग्रह मंदिर भी शामिल है, श्री मंगल ग्रह मंदिर ने अब कॉर्पोरेट जगत में कदम रखा है। वास्तव में अब यहां भक्तों को 'वर्दी पहनो, अनुशासन लागू करो' यह कहावत प्रत्यक्ष निहित होते दिखाई दे रही है।
webdunia
यहां के मंगल ग्रह मंदिर के विभिन्न विभागों में कार्यरत सेवक विगत कुछ वर्षों से मंगलवार के अलावा अन्य दिनों में विशिष्ट रंग योजनाओं की वर्दी पहने देखे जाते हैं, जबकि मंगलवार को वे लाल रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहने नजर आते हैं।
 
हालांकि, प्रशासनिक कार्य संभालने वाले सेवकों की भक्त आसानी से पहचान कर पाए इसलिए ये सेवक अब बहुत ही आकर्षक यूनिफॉर्म पहने नजर आते हैं। इसलिए भक्तों को अब इन वर्दीधारी सेवकों के प्रति बड़ी शुभ भावना उमड़ने होने लगी है। यूनिफॉर्म की वजह से हर भक्त को किस सेवक से कौन सी जानकारी मिलेगी यह पता लगाना आसान हो गया है।-Advertorial

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पौष माह की पूर्णिमा का क्या है महत्व, कर लें 5 उपाय तो होगा शुभ