Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगलग्रह मंदिर द्वारा भक्तों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान की सुविधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंगलग्रह मंदिर द्वारा भक्तों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान की सुविधा
, मंगलवार, 21 मार्च 2023 (09:40 IST)
अमलनेर- महाराष्ट्र के जिला जलगांव जिले में धुले के पास अमलनेर तेहसिल में मंगल ग्रह का प्राचीन और जागृत मंदिर है जहां पर प्रति मंगलवार को हजारों की संख्या में भक्त लोग आते हैं और दर्शल लाभ के साथ ही मंगल दोष की शांति के लिए अभिषेक कराते हैं। यहां पर भक्तों के लिए कई प्रकार की फ्री सुविधाएं हैं और किसी भी प्रकार का वीआईपी दर्शन नहीं होता है।
 
मंदिर प्रबंधन की सूचना के अनुसार महाराष्ट्र सहित पूरे भारत से श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते यहां दर्शन और अभिषेक के लिए आते हैं। इसी के चलते मंदिर ने अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन अभिषेक बुकिंग और भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। यदि भक्त अभिषेकम और दर्शन के लिए मंगलग्रह मंदिर आना चाहते हैं, तो अब अभिषेकम बुक करना और घर बैठे ऑनलाइन भुगतान करना आसान है।
 
ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए गूगल पर जाकर लिंक www.mangalgrahamandir.com पर क्लिक करने के बाद भक्तों को अभिषेक बुकिंग फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको रसीद भी तुरंत मिल जाएगी। इस रसिद का स्क्रीन शॉट अपने पास सेव कर लें। यदि आप रसीद को अपने मोबाइल में सेव करके दिखाएंगे तो मंदिर में बुकिंग काउंटर पर अभिषेक तुरंत स्वीकार कर लिया जाएगा।
webdunia
इस सुविधा के चलते दूर-दूर से आने वाले भक्तों को बहुत ही सरल तरीके से अभिषेक रसीद प्राप्त करना आसान हो गया है। चूंकि मंगलवार को अभिषेकम के लिए आने वाले भक्तों की संख्या अधिक होती है, जिसके चलते उन्हें लंबी कतार में लगकर परेशान होना पड़ता है लेकिन अब इस सुविधा के चलते यहां आने के बाद भक्तों को कतार में खड़े होकर अभिषेकम रसीद प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होती है। मंगलग्रह सेवा संस्था ने अपील की है कि लंबी दूरी से आने वाले भक्त अभिषेकम बुकिंग ऑनलाइन करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डाक विभाग ने मंगल ग्रह मंदिर और संस्थान के लोगो को छापा एनवेलप पर