Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंगल ग्रह सेवा संस्थान की अनूठी पहल, पंढरपुर जाने वाले वारकरियों के लिए की पानी की व्यवस्था

विट्ठल नामा के भजन पर संत सखाराम महाराज दिंडी का पंढरपुर के लिए प्रस्थान

हमें फॉलो करें मंगल ग्रह सेवा संस्थान की अनूठी पहल, पंढरपुर जाने वाले वारकरियों के लिए की पानी की व्यवस्था
, मंगलवार, 6 जून 2023 (18:59 IST)
अमलनेर। गले में ताल, हाथ में मृदंग, मुंह से विठ्ठल नाम जपते हुए दिंडी हर साल की तरह सोमवार दोपहर यहां संत सखाराम महाराज संस्थान से पंढरपुर के लिए रवाना हुई। इस बीच श्री मंगल ग्रह मंदिर के सेवकों द्वारा नंगे पांव तीर्थयात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाने का कार्य किया।
 
संत सखाराम महाराज वाडी संस्थान की स्थापना संतश्री परम पूज्य प्रसाद महाराज ने की थी। संत श्री प्रसाद महाराज सुबह-सुबह पैलाड क्षेत्र स्थित तुलसी उद्यान पहुंचे। इस अवसर पर उनके हाथों से विथुरया की मूर्ति को तुलसी पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण अंचल से संत सखाराम महाराज संस्थान में पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं व भक्तों ने संत श्री प्रसाद महाराज के दर्शन किए।
 
ऐसा होगा दिंडी मार्ग : संत श्री सखाराम महाराज संस्थान से अदगांव, भदगांव, नगरदेवला, नेरी, नगाड़, बेलखेड़ा, नागापुर, पिशोर, चिखलथाना, तकली, राजेराय, दौलताबाद, वालज, महरुल, बिडकिन, धोरकिन, पैठन, शेवगांव, कड़ा, आष्टी, नायबा, करमाला से होकर यह अरणगांव, नटराज, निंभौर, वडशीवाने, सप्तने, कारकम होते हुए पंढरपुर पहुंचेगी।
webdunia
मंदिर के कार्यों की सराहना : इस साल पहली बार मंगल ग्रह सेवा संस्थान अमलनेर से पैदल पंढरपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों को 6 किलोमीटर दूर तक ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था की गई। संत श्री प्रसाद महाराज के आशीर्वाद से मंगल ग्रह सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिगंबर महाले ने सोमवार को संत सखाराम महाराज संस्थान में वारकारियों को जल वितरण करके इस पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर सचिव सुरेश बाविस्कर एवं सेवक गण उपस्थित रहे। इस बीच चिलचिलाती धूप में सेवादारों ने ठंडे पानी से श्रद्धालुओं की प्यास बुझाई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 जून 2023, बुधवार: श्री गणेश की कृपा से आज इन 5 राशियों को मिलेगा बिजनेस में धनलाभ, पढ़ें अपनी राशि