Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माँ सरस्‍वती के इन पारंपरिक और सुंदर नामों में से चुनें अपनी बेटी का नाम

हमें फॉलो करें Cute Aggression

WD Feature Desk

, मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (13:52 IST)
Baby Girl Hindu Names: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए कोई सुन्दर और meaningful नाम search कर रहे हैं तो आप आपनी बेटी का नाम विद्या की देवी माँ सरस्‍वती  के नाम पर रख सकते हैं। मां सरस्वती को ज्ञान और कला की देवी माना जाता है।  आइये जानते हैं माँ सरस्‍वती के कुछ सुंदर नाम:

माँ सरस्‍वती के नाम और उनके अर्थ: 
webdunia
Goddess Saraswati




  • आशवी : इस नाम का अर्थ है भाग्‍यशाली।
  • आयरा : आदरणीय व्‍यक्‍ति को आयरा कहा जाता है। मां सरस्‍वती के इस नाम की लड़कियों को समाज में खूब सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा प्राप्त होती है।
  • अक्षरा : मां सरस्‍वती के इस नाम का अर्थ है पत्र । ये बहुत ही सुंदर और यूनीक नाम है।
  • काव्‍या : काव्‍या नाम का मतलब कविता होता है और प्‍यारा होता है। आप अपनी बेटी को काव्‍या नाम दे सकते हैं।
  • नायरा : मां सरस्‍वती की अनंत और अद्भुत सुंदरता का वर्णन करने के लिए नायरा शब्‍द का प्रयोग किया जाता है।
  • सौम्‍या : जिसका व्‍यवहार सरल और मृदुल हो, उसे सौम्‍या कहा जाता है। मां सरस्‍वती को भी सौम्‍या के नाम से जाना जाता है।
  • वाची : इस नाम का अर्थ है मधुर। देवी सरस्‍वती को भी वाची का नाम दिया गया है क्‍योंकि उनकी वाणी बहुत मधुर है।
  • ऋचा : यह नाम अद्वितीय है क्योंकि इसे वेदों में लेखन, भजन और मंत्रों के रूप में दर्शाया गया है।
  • विदूषी : इस नाम का अर्थ है ज्ञानी और बुद्धिमान महिला। मां सरस्‍वती को विदुषी नाम से भी जाना जाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वास्तु के अनुसार अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए ये 5 गिफ्ट