Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दवा खिलाने के बाद बच्चा कर दे अगर उल्टी, तो क्या दोबारा दवा देना है सही

Advertiesment
हमें फॉलो करें दवा खिलाने के बाद बच्चा कर दे अगर उल्टी, तो क्या दोबारा दवा देना है सही

WD Feature Desk

, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (06:30 IST)
When To Give The Medicine Again To The Child After Vomiting: बच्चों को दवा खिलाना एक मुश्किल काम है। कई बार बच्चे दवा लेने के तुरंत बाद या थोड़ा देर बाद उल्टी कर देते हैं। ऐसे में पेरेंट्स कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें दोबारा दवाई कब देनी चाहिए। आइए जानते हैं डॉक्टर से कि अगर बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी कर दे तो क्या करना चाहिए।

अगर बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी कर दे तो क्या करें?
अगर बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी कर दे, तो सबसे पहले बच्चे को शांत करें। उसके बाद बच्चे को थोड़ी देर आराम करने दें। अगर बच्चा 30 मिनट के अंदर दोबारा उल्टी नहीं करता है, तो आप उसे दोबारा दवा दे सकते हैं।

अगर बच्चा 30 मिनट के बाद उल्टी करे तो क्या करें?
अगर बच्चा दवा लेने के 30 मिनट के बाद उल्टी करता है, तो उसे दोबारा दवा न दें। क्योंकि दवा बच्चे के शरीर में अब्सॉर्ब हो चुकी होगी। अगर बच्चा बार-बार उल्टी कर रहा है या बच्चे को कोई और समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बच्चे को ज्यादा दवा देने से क्या होता है?
अगर बच्चे को उल्टी करने के तुरंत बाद दोबारा दवा दे दी जाए, तो इससे बच्चे को ज्यादा दवा हो सकती है। ज्यादा दवा होने से बच्चे को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे:
  • पेट में दर्द
  • दस्त
  • उल्टी
  • बुखार
  • चिड़चिड़ापन
  • नींद में कमी
 ALSO READ: बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड
कुछ सुझाव
  • बच्चे को दवा हमेशा खाने के बाद दें।
  • बच्चे को दवा धीरे-धीरे दें।
  • बच्चे को दवा देने के बाद उसे थोड़ी देर तक बैठाकर रखें।
  • अगर बच्चा दवा लेने के बाद उल्टी कर दे, तो उसे तुरंत दोबारा दवा न दें।
  • बच्चों को दवा देने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।
  • बच्चों को दवा की सही खुराक दें।
  • बच्चों को दवा हमेशा अपनी निगरानी में दें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी