Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिजोरम चुनाव में 174 प्रत्याशी, किस पार्टी से कितने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव?

हमें फॉलो करें मिजोरम चुनाव में 174 प्रत्याशी, किस पार्टी से कितने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव?
आईजोल , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (12:36 IST)
Mizoram Assembly Elections: मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 16 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवारों (174 candidates) ने नामांकन दाखिल किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आज नामांकन पत्रों (nomination papers) की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है।
 
उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
 
अधिकारी ने कहा कि एमएनएफ ने राज्य विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें 25 मौजूदा विधायक भी शामिल हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 23 उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी (आप) के 4 उम्मीदवार तथा 27 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मिजोरम में विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
 
इससे पहले 87 फीसदी ईसाई आबादी वाले मिजोरम में राजनीतिक दलों, चर्चों, सामाजिक संगठनों और छात्र निकायों ने चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख को पुन: निर्धारित करने का आग्रह किया था, क्योंकि मतगणना की तारीख रविवार को पड़ रही है, जो ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है। फिलहाल निर्वाचन आयोग ने अभी तक इन अनुरोधों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विधानसभा चुनाव में 4,38,925 महिला मतदाताओं सहित कुल 8,56,868 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य प्रदेश में विधानसभा टिकटों पर बवाल, कांग्रेस और भाजपा में विरोध के स्वर