स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावेई के ई ब्रांड ऑनर ने भारतीय बाजार में डुअल रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन ऑनर 6 एक्स पेश किया, जिसकी कीमत 15,999 रुपए तक है।
हुवावेई इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष पीटर झाई ने यहां इस स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि मोबाइल फोन से बेहतर तस्वीर लेने की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखकर ऑनर 6 एक्स पेश किया गया है। इसमें 12 एमपी और दो एमपी का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए भी आठ एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके दो मॉडल पेश किए जा रहे हैं जिसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी रॉम शामिल है। तीन जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए और 4 जीबी रैम वाले की कीमत 15,999 रुपए है।
5.5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन मार्केट प्लेस एमेजन पर सिर्फ उपलब्ध होगा और इसकी फ्लेस बिक्री 2 फरवरी को होगी। इसकी बुकिंग 31 जनवरी तक कराई जा सकती है।