Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किस मिठाई पर होगा 'एंड्राइड एन' का नाम? | Android N Should Be Called?

हमें फॉलो करें किस मिठाई पर होगा 'एंड्राइड एन' का नाम? | Android N Should Be Called?

WD

, शुक्रवार, 20 मई 2016 (16:10 IST)
अब आईफोन 7 भूल जाइए और एपल कार भी, क्योंकि आज की तारीख में तकनीक की दुनिया का सबसे बड़ा सवाल है कि गूगल के नए एंड्राइड वर्जन 'एंड्राइड एन' का नाम क्या रखा जाए?

 
जी हां, गूगल ने आम लोगों से अपने नए वर्जन के नाम के लिए सुझाव मंगाए हैं। शर्त है कि यह नाम किसी मिठाई का होना चाहिए जो अंग्रेजी के अक्षर एन से शुरू होता हो! 2009 में अपने एंड्राइड 1.5 लांच के वक्त से ही गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के हर नए वर्जन का नाम मिठाई अथवा मीठे व्यंजन पर रखता आया है। 
 
गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि जिस तरह एपल अपने हर ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम नंबरों पर रखता आया है, वहीं गूगल ने यही काम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रम के आधार पर स्वादिष्ट व्यंजनों के नाम पर रखता रहा है। जैसे कपकैक (1.5), डोनट (1.6), इक्लेयर (2.0) से लेकर किटकैट (4.4), लॉलीपॉप (5.0) और मार्शमैलो (6.0) तक। इसी तारतम्य में एंड्राइड एन के लिए भी गूगल ने सुझाव आमंत्रित किए हैं। ऐसे मीठे व्यंजनों के नाम मंगाए जा रहे हैं जिनके नाम 'एन' से शुरू होते हों।
 
गूगल ने एंड्राइड एन के लिए वेबसाइट भी लांच की है जिसमें एंड्राइड एन के लिए नए नाम पर सुझाव दिया जा सकता है। इस कैंपेन को 'हैशटैगनैमएंड्राइडएन' के साथ सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान विरोधी विधेयक पारित किया