Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Blackview BV5200 PRO : 9000 से कम कीमत में शानदार नेक्स्ट जनरेशन रग्ड स्मार्टफोन, कैमरे में Huawei, Samsung, Xiaomi को देगा टक्कर

हमें फॉलो करें Blackview BV5200 PRO : 9000 से कम कीमत में शानदार नेक्स्ट जनरेशन रग्ड स्मार्टफोन, कैमरे में Huawei, Samsung, Xiaomi को देगा टक्कर
, बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (18:34 IST)
Blackview ने नेक्स्ट जनरेशन रग्ड स्मार्टफोन Blackview BV5200 PRO लॉन्च कर दिया है। Blackview BV5200 Pro फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस में बेहतरीन फीचर्स लेकर आया है। कीमत की बात करें तो ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन की कीमत 199 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 16,460 है। ग्लोबल सेल में इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके साथ ही 100 शुरुआती खरीदारों को फिटबड ईयरफोन बिल्कुल फ्री मिलेंगे। जानते हैं कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स-
 
स्लीम बॉडी और दमदार स्क्रीन : lackview BV5200 PRO में HD+ 6.1-इंच की स्क्रीन होगी। रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज मिलेगा। रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन MediaTek Helio G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगा और Android 12 पर बूट होगा। फोन थोड़ा भारी लग सकता है, लेकिन बॉडी काफी स्लिम मिलने वाली है फोन का वजन 268 ग्राम और बॉडी 13,65mm की होगी। फोन में कस्टमाइज्ड शॉर्टकट बटन, आउटडोर टूलकिट, फेस अनलॉक, जीपीएस नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
 
जबर्दस्त कैमरा : कंपनी ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि कैमरा कितना जबरदस्त होगा। Blackview BV5200 PRO की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है। इसमें उस लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो फ्लैगशिप फोन्स में इस्तेमाल होता है। Huawei, Samsung, Xiaomi जैसी कंपनियों के फोन को टक्कर देगा। 
webdunia
दमदार बैटरी : Blackview BV5200 PRO में 5,180mAh की तगड़ी बैटरी मिलने वाली है। कंपनी के अनुसर फुल चार्ज में फोन 7.5 घंटे की गेमिंग, 20 घंटे का म्यूजिक टाइम और करीब 14 घंटे की वेब ब्राउजिंग करने में सक्षम होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 साल में अरविंद केजरीवाल ने कैसे हासिल किया सत्ता का 'सरताज' ?