Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन स्मार्ट फोन पर मिलेगा जियो कैश बैक का शानदार ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें इन स्मार्ट फोन पर मिलेगा जियो कैश बैक का शानदार ऑफर
, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (16:42 IST)
चीन की स्मार्टफोन कंपनी कोमियो इंडिया ने अपने दो नए स्मार्टफोन यहां पेश किए तथा कंपनी भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए आगामी तिमाही में कुछ और फोन पेश करेगी। कंपनी के नए फोन में कोमियो एस1 लाईट व सी2 लाइट है। इनकी कीमत क्रमश: 7499 रुपए व 5999 रुपए है।

कोमियो स्मार्टफोंस के सीईओ संजय कालिरोना ने बताया कि ये नए स्मार्टफोन युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं। कंपनी एक निश्चित कीमत दायरे में अपने ग्राहकों को बेहतर फीचर फोन वाले फोन उपलब्ध करवाना चाहती है। कंपनी आने वाली तिमाही में कुछ और उत्पाद लाने की तैयारी में है।

इसके साथ ही कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ गठजोड़ किया है। इसमें कोमियो के ये नए फोन खरीदने वालों को 2200 रुपए का कैशबैक जियोकैश के रूप में मिलेगा।  कालिरोना ने कहा कि जियो ग्राहकों के लिए एस1 लाईट की प्रभावी कीमत 5299 रुपए व सी2 लाईट की प्रभावी 3,799 रुपए पड़ेगी। इसके लिए जियो ग्राहक को 198 रुपए या 299 रुपए मासिक का रिचार्ज करवाना होगा। 

उन्होंने बताया कि सी2 लाईट में आठ एमपी कैमरा, 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी मैमोरी व 3900 एमएएच की बैटरी है। इसी तरह एस1 लाईट में 8 एमपी कैमरा, 2जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी व 3050 एमएएच की बैटरी है। दोनों फोन में ओटीजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सरकार की साठगांठ के बिना कोई देश नहीं छोड़ सकता