Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (19:42 IST)
Samsung Galaxy S25 series को लेकर कई बातें सामने आ रही है। हालांकि माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 series को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। एक्स पर सामने आई जानकारी के मुताबिक  Galaxy S25,  Galaxy S25+,  Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। 
 
सोशल मीडिया पर एक टिपस्टर के दावों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 अगले साल की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा। इसी में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जैसे मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। 
 
कितनी हो सकती है Samsung Galaxy S25 Series की कीमत
गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में नई लाइनअप के फोन 5,000-7,000 रुपए  महंगे हो सकते हैं। लीक्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S25 के बेस मॉडल की कीमत 12GB+128GB वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 67,000 रुपए) से शुरू हो सकती है। इस बीच, गैलेक्सी S25+ में 256GB स्टोरेज स्टैण्डर्ड होने की बात कही जा रही है और इसकी कीमत $999 (लगभग 84,000 रुपए) से शुरू हो सकती है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में अभी भी 12GB+256GB बेस कॉन्फ़िगरेशन होने का अनुमान है, जिसकी कीमत $1,299 (लगभग 1,10,000 रुपए) हो सकती है।
क्या हो सकते हैं फीचर्स 
कंपनी ने बताया है कि तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेंगे। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ S पेन भी मिलने की उम्मीद है। सीरीज में क्वालकॉम की स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट मिल सकता है। S24 सीरीज की तुलना में S25 लाइनअप में बेहतर कैमरा मिलेगा। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मौजूदा 12MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है।  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EPFO के 17 लाख से ज्‍यादा सदस्यों ने उच्च पेंशन के लिए किया आवेदन