Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

iPhone, iPad और Mac में एक्शन बटन, जानिए कैसे करता है काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें iPhone, iPad और Mac में एक्शन बटन, जानिए कैसे करता है काम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (17:55 IST)
एप्पल ने पिछले साल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर नया एक्शन बटन पेश किया था। इसे बाद में सभी iPhone 16 सीरीज मॉडल में जोड़ा गया।  Apple के नए पेटेंट से पता चलता है कि आने वाले डिवाइस में कई एक्शन बटन भी हो सकते हैं। जैसा कि पहले कहा गया था कि iPhone पर वॉल्यूम रॉकर प्रोग्रामेबल बटन की तरह भी काम कर सकते हैं।

इसमें यह भी कहा गया है कि ये बटन दबाने पर फीडबैक देने के लिए हैप्टिक मोटर्स का इस्तेमाल करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि नए बटन iPad, Mac और अन्य Apple डिवाइस पर भी आएंगे।
एप्पल पेटेंट के मामले में अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या टेक दिग्गज केवल टेक्नोलॉजी का पेटेंट करा रहा है या इन कॉन्फ़िगर करने वाले बटन को जोड़ने और अपने मॉडल्स में बदलाव करने की प्लानिंग कर रहा है। Apple पिछले कुछ सालों में अपने मोबाइल फोन में लगातार बटन जोड़ रहा है, जिसमें कैमरा कंट्रोल सबसे नया उदाहरण है, जिससे ऐसा लग रहा है कि कंपनी कई कस्टमाइज करने वाले बटन के साथ iPhone ला सकती है।
 
कैसे करता है काम : नए iPhone पर एक्शन बटन यूजर्स को बस एक प्रेस के साथ अपनी इच्छानुसार कुछ भी एक्सेस करने की सुविधा देता है। नए बटन को न केवल ऐप लॉन्च करने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है, बल्कि वॉयस मेमो, फोकस, ट्रांसलेट और अन्य एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को भी एक्टिव किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OnePlus 13 सीरीज को लेकर कंपनी का बड़ा खुलासा, 5.5 कनेक्टिविटी वाला होगा पहला स्मार्टफोन