Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हुवावेई के धांसू P10 और P10 प्लस स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें हुवावेई के धांसू  P10 और P10 प्लस स्मार्ट फोन, जानें फीचर्स
, सोमवार, 6 मार्च 2017 (14:22 IST)
चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावेई ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स P10 और P10 प्लस लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स के ड्यूल बैक कैमरा सेटअप को कंपनी ने कैमरे बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी Lecia के साथ मिलकर डिवेलप किया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को 8 रंगों में लॉन्च किया गया है।  
हुवावेई  P10 और P 10 Plus में हाइपर डायमंड कट फिनिशिंग दी गई है ताकि स्क्रैचिंग न हो और फिंगरप्रिंट न छूटें। ये स्मार्टफोन्स ग्रीनरी, डैजलिंग ब्लू, प्रेस्टीज़ गोल्ड, डैजलिंग गोल्ड, रोज गोल्ड, मिस्टिक सिल्वर, सिरैमिक वाइट और ग्रेफाइल ब्लैक कवर्क में उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि फिंगरप्रिंटसेंसर फ्रंट पर ग्लास के नीचे दिया गया है। यह जेस्चर भी सपॉर्ट करता है, जैसे कि शार्प टैप से आप बैक जा सकेंगे और लॉन्ग प्रेस से होम पेज पर चले जाएंगे। राइट या लेफ्ट स्वाइप करके आप ऐप ट्रे खोल सकते हैं।
 
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो हुवावेई  P10 और P 10 Plusमें HiSilicon Kirin 960 प्रोसेसर लगा है। इसमें Cat 2/11 मॉडम और Mali G71MP जीपीयू भी दिया गया है। P10 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है। P10 Plus में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरे या फिर 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन्स में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड डाला जा सकता है।
 
हुवावेई  P10 और P 10 Plus में ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है। इनमें एक कैमरा 20 मेगापिक्लल है जो मोनोक्रोम डीटेल्स लेता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल है जो RGB डीलेट्ल कैप्चर करता है। कैमरे से 4K विडियो भी बनाए जा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
 
 
P10 और P10 Plus एंड्राइड 7.1 नॉगट पर आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस EMUI 5.1 OS पर रन करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 4.5G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करते हैं। हुवावेई  P10 में 5.1 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है और बैटरी 3200 एमएच है। हुवावेई P10 प्लस का डिस्प्ले 5.5 इंच का है और फुल एचडी है। इसमें 3750 एमएच बैटरी लगाई गई है। दोनों स्मार्टफोन्स पर 2.5D गरिला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन दी गई है। स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग भी सपॉर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि 30 मिनट चार्ज करके आप फोन को दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
हुवावेई P10 की कीमत 649 यूरो (करीब 47500 रुपए) रखी गई है। हुवावेई P10 Plus के 4 जीबी रैम वाले वर्जन की कीमत 699 यूरो (करीब 49 हजार रुपए) और 6 जीबी रैम वाले वर्जन की कीमत 799 यूरो (करीब 56000 रुपए) रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स मार्च की शुरुआत में कई सारे देशों में एकसाथ लांच किए जाएंगे। हालांकि भारत में यह कब लांच होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में 85% प्रतिशत प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके