Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंटेक्स ने लांच किया धांसू स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें इंटेक्स ने लांच किया धांसू स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स
, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (20:28 IST)
भोपाल। स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी इन्टेक्स टेक्नोलाजी ने अपना नया स्मार्ट फोन एक्वा एस 3 फोन आज मध्यप्रदेश के बाजार में बिक्री के लिए पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह फोन सामान्य स्मार्ट फोन की तुलना में चार्जिंग के लिए 35 प्रतिशत कम समय लेता है।
 
इंटेक्स टेक्नॉलॉजी के प्रोडक्ट मैनेजर शरद अग्रवाल ने बताया, ‘इन्टेक्स ने नया फोन माडल  अक्वा एस 3, 4जी वोल्ट स्मार्ट फोन आकर्षक रूप और आकार में पेश किया है। इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस  डिस्प्ले तथा 2450 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो कि उच्च क्षमता वाले चार्जर से सामान्य स्मार्ट फोन की  तुलना में चार्जिग हेतु 35 फीसद कम समय लगता है।’
 
उन्होंने कहा कि यह फोन नए एंड्रायड 7 ओएस प्लेटफार्म पर काम करता है इसमें 8 मेगा पिक्सल रीयर कैमरा और 5 मेगा पिक्सल आगे का कैमरा एलईडी फ्लश के साथ है, ताकि बेहतर सेल्फी ली जा सके।
 
अग्रवाल ने बताया कि इस फोन में मीफान सिक्यिरिटी सुविधा भी है और यह फोन को खोने की स्थिति में उसे  ट्रेक करने जैसी खूबी की पेशकश करता है। उन्होंने बताया कि इस फोन की कीमत 5899 रूपए रखी गई है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माता-पिता ने अभिनेत्री बेटी को कर रखा था जंजीरों से कैद...