Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple ने iPhone की कीमतों में की बड़ी कटौती, 13 हजार तक घटाए दाम

हमें फॉलो करें Apple ने iPhone की कीमतों में की बड़ी कटौती, 13 हजार तक घटाए दाम
, बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (18:21 IST)
Apple ने मंगलवार को इवेंट में iPhone 12 की सीरीज को लांच किया। लांचिंग के बाद कंपनी ने iPhone 11, iPhone SE 2020, और iPhone XR की कीमत में भारी कटौती की। कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमत में 13,400 रुपए तक की कटौती की है।  सबसे बड़ी कटौती आईफोन 11 की कीमत में हुई। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा, 6.1 इंच का डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
13,400 रुपए सस्ता होने के बाद iPhone 11 के 64 जीबी मॉडल की कीमत अब 54,900 रुपए हो गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 68,300 रुपए में लॉन्च किया गया था। आईफोन 11 के 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपए हो गई है।
 
कौनसे फोन के कितने घटे दाम : नए आईफोन SE और XR की कीमत में क्रमश: 2600 और 4600 रुपए की कटौती की गई। आईफोन SE के 64GB मॉडल की कीमत 39,900 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत 44,900 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत 54,900 रुपए हो गई है।
आईफोन XR के 64GB मॉडल की कीमत 47,900 रुपए और 128GB मॉडल की कीमत 52,900 रुपए हो गई है। ऐपल ई-स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर एयरपॉड्स मुफ्त देने का भी कंपनी ने ऐलान किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर जॉन रीड का निधन