Apple iPhone 13 का इंतजार थोड़े ही दिनों में खत्म होने वाला है। iPhone 13 की कीमतों और फीचर्स को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। टेक वेबसाइट की खबरों के मुताबिक 13 या 14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज को लांच किया जा सकता है।
Apple आईफोन 13 के बारे में खुलासा हुआ है कि ऐपल आईफोन 13 सीरीज के प्रो वेरियंट्स को 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इस साल दो इवेंट आयोजित करेगी। लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने AirPods और iPad से पर्दा उठा सकती है। चार मॉडल्स लांच किए जा सकते हैं। तो iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G का सपोर्ट मिल सकता है।
खबरों के मुताबिक इस iphone 13 सीरीज में कंपनी iphone 13, iphone 13 pro, iphone 13 Pro Max और iphone 13 Mini को लॉन्च किया जा सकता है।
Apple iPhone 13 सीरीज में कंपनी LEO या लो-अर्थ-ऑर्बिट सैटेलाइट कम्युनिकेशन मोड दे सकती है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज कर सकते हैं।