Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

iPhone 15 Pro के फीचर्स हुए लीक, जानिए पिछले मॉडल्स से कितना अलग होगा?

हमें फॉलो करें iPhone 15 Pro के फीचर्स हुए लीक, जानिए पिछले मॉडल्स से कितना अलग होगा?
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (17:52 IST)
iPhone 15 को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक इसमें iPhone 14 के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे। 9to5Mac की रिपोर्ट के Apple पहले की तरह इस सीरीज में भी बेस मॉडल को ब्राइट कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है।

अब आईफोन डार्क पिंक, लाइट ब्लू कलर्स में मिल सकते हैं। रिपोर्ट्‍स के अनुसार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max/Ultra मॉडल्स नए डार्क रेड कलर में आ सकते हैं और इनकी टाइटेनियम फिनिश हो सकती है। खबरों के मुताबिक iPhone 15 की नई सीरीज में करीब 8 नए फीचर्स होंगे।  A17 chip, Titanium frame, Ultra-thin curved bezels, Faster USB-C port, Wi-Fi 6E,Solid-state buttons जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
 
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बारे में लीक हुई जानकारी में कहा गया था कि इनमें कर्व्ड ऐज के साथ थिन बेजेल्स हो सकते हैं। हालांकि, इनके स्क्रीन साइज iPhone 14 सीरेज के मॉडल्स के जैसे होने की संभावना है। हालांकि Apple ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है और डिजाइन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। 
 
अन्य खबरों में बताया जा रहा है कि Apple Watch के बैंड का जल्द ही कलर बदला जा सकेगा। Apple को इससे जुड़ा एक पेटेंट मिला है। वॉच बैंड का कलर एक ऐप के जरिए एडजस्ट होगा। कलर बदलने वाले फीचर का इस्तेमाल यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजने के लिए भी किया जा सकता है।

पेटेंट से पता चलता है कि एपल वॉच बैंड पर इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल करेगी, जो कलर को बदलने में सक्षम होते हैं।

Patently Apple ने उस पेटेंट को देखा है जिससे Apple को कलर्स एडजस्ट करने वाले वॉच बैंड्स को बनाने की अनुमति मिलेगी। इससे यूजर्स अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार अपने वॉच बैंड्स को कस्माइज कर पाएंगे। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Work From Home Culture से सतर्क रहें युवा: नारायण मूर्ति