Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दो कैमरों के साथ लांच होगा iphone 7, लीक हुए फीचर्स

हमें फॉलो करें दो कैमरों के साथ लांच होगा iphone 7, लीक हुए फीचर्स
, शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (15:53 IST)
आईफोन 7 को लेकर यूजर्स में बेताबी बढ़ती जा रही है। यूजर्स में इसे लेकर बेताबी है कि आईफोन 7 का कैमरा कैसा होगा। अब तक के आईफोन के कैमरे शानदार थे। खबरों के मुताबिक सितंबर में आईफोन 7 लांच हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक एप्पल आईफोन में दो कैमरों का इस्तेमाल कर सकता है। खबरों के मुताबिक 7 सितंबर को आईफोन 7 लांच हो सकता है।
एप्पल को यह प्रयोग काफी महंगा भी पड़ सकता है। एप्पल ने पिछले कुछ सालों में अपने पुराने फोन पर खूब निवेश किया है। एप्पल के 6एस और 6एस प्लस में सबसे अच्छे कैमरा हैं। आईफोन का कैमरा बहुत ही पावरफुल होता है। काफी सालों के शोध के बाद स्मार्टफोन के कैमरे, मेमरी और इंटरनल स्टोरेज को इतना उन्नत बनाया गया है जो आईफोन को भी कंपीट कर सके, लेकिन आईफोन की बात एकदम अलग है। इस बार आईफोन अपनी नई सीरिज में कुछ खास बातें लेकर आ रहा है।
 
फोन निर्माताओं ने कई चीजों को ध्यान में रखते हुए आईफोन 7 पर काम किया है। इस फोन के कैमरे पर खास ध्यान दिया गया है। आईफोन के जो पुराने वर्जन हैं उनसे फोटो एडिट बहुत ही खूबसूरती से होते हैं। लेकिन नए वर्जन की राहें आसान नहीं होंगी।
 
जब फीचर ज्यादा हो जाते हैं, मांग बढ़ जाती है तब सिंगल प्रोसेसर से काम नहीं होता है। तब ड्यूल प्रोसेसर की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही जब फोन को और हाई टेक बनाना हो तो एक कैमरे से काम नहीं चलता है, बल्कि दो कैमरे वो भी एचडी वालों की जरूरत होती है। जिसमें अलग से लेंसेज होते हैं।
 
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब स्मार्टफोन में दो कैमरे पर बात हो रही है, बल्कि साल 2011 में एचटीसी ने भी ऐसा ही प्रयोग किया था, थ्री डी फोटोज लेने के लिए दो कैमरों का इस्तेमाल हुआ था। साल 2014 में एलजी ने भी यही प्रयोग किया था। अब आईफोन 7 यही प्रयोग करने जा रहा है।
 
अगले पन्ने पर, इन फीचर्स से मच सकता है धमाका...
 

आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन पतले कनेक्टर वाले ईयरपोड्स के साथ आएगा। यह लीक डच भाषा की वेबसाइट Techtastic.nl ने जारी की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक आईफोन 7 Plus के 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की भी संभावना है।  यह स्टोरेज कंपनी के वर्तमान सबसे महंगे फोन आईफोन 6s Plus से दोगुनी है। आईफोन 6 प्लस में 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।  
 
इतनी रह सकती है कीमत :  फोनरडार की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 7 के 32 जीबी वर्जन की कीमत 5288 युआन (करीब 53000 रुपए), 128 जीबी वर्जन की कीमत 6088 युआन (करीब 61000 रुपए) और 256 जीबी वर्जन की कीमत 7088 युआन ( करीब 71000 रुपए) हो सकती है, वहीं आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वर्जन 6088 युआन (करीब 61000 रुपए), 128 जीबी वर्जन 6888 युआन (करीब 69000 रुपए) और 256 जीबी वाला वर्जन 7888 युआन ( करीब 79000 रुपए) में लॉन्च हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धू ने बनाई नई पार्टी, परगट भी साथ