Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

itel ने लॉन्च किया सस्ता फीचर फोन, बताएगा आपकी बॉडी का तापमान, 8 भाषाओं में कर सकेंगे मैसेज

हमें फॉलो करें itel ने लॉन्च किया सस्ता फीचर फोन, बताएगा आपकी बॉडी का तापमान, 8 भाषाओं में कर सकेंगे मैसेज
, बुधवार, 12 मई 2021 (16:49 IST)
कोरोनाकाल को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने अपना एक बेहद खास मोबाइल फोन it2192T Thermo Edition  को लॉन्च किया है। इस फोन में इन- बिल्ट टेपेरेचर सेंसर दिया है जो कि आपके फीवर को मापता है। इस फीचर वाला यह देश का पहला मोबाइल है। यह फोन 8 भारतीय भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलेगु, कन्नड़ और गुजराती को सपोर्ट करता है।
 
नाप सकेंगे बुखार : itel के नए it2192T Termo Edition मोबाइल फोन में इन-बिल्ट टेंपेरेचर सेंसर लगा है। इसकी सहायता से शरीर के तापमान को माप सकते हैं। थर्मो सेंसर को कैमरे के बगल में प्लेस किया गया है। इसे उपयोग करने के लिए फोन के थर्मो बटन पर काफी देर तक प्रेस करना होगा, साथ ही सेंसर पर हथेली या फिर उंगली रखनी होगी। इसके बाद फोन शरीर के तापमान की जानकारी देगा। इसे सेल्सियस और फॉरेन हाइट में मापा जा सकेगा।
webdunia

अन्य फीचर्स की बात करें तो itel के इस फोन में 4.5cm का डिस्प्ले लगा है।  यह एक की-पैड वाला फोन है। इस फोन में वायरलैस FM रिकॉर्डिंग, टच म्यूट, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, LED टॉर्च,और प्री-लोडेड गेम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर कैमरा भी मिलता है।
 
itel के नए it2192T Termo Edition में 1000mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्ज में 4 दिन तक का बैकअप मिलता है। मोबाइल की कीमत 1049 रुपए है। टेपेरेचर मॉनिटरिंग के अलावा itel it2192T फोन की मदद से कॉलिंग और मैसेजिंग की जा सकेगी।  इस फोन में टेक्स्ट टू स्पीच फीचर दिया गया है। इसकी मदद से बोलकर टाइप किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : लॉकडाउन के बावजूद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था सिर्फ 1.5 फीसदी घटी