Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लांच हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G, जानिए कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें लांच हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G, जानिए कीमत और फीचर्स
, सोमवार, 30 नवंबर 2020 (16:38 IST)
Motorola ने Moto G 5G को भारत में लांच कर दिया है। Moto G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया गया था। कंपनी फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। फोन की खूबी है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट और 5,000mAh बैटरी हैं।

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें होल-पंच डिज़ाइन के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है।

कंपनी का कहना है कि यह देश का सबसे सस्ता 5जी फोन है। Moto G 5G की भारत में कीमत 24,999 रुपए है। इसमें इसका एकमात्र 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है। स्मार्टफोन को 4,000 रुपए की छूट के साथ 20,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto G 5G फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलता है।
webdunia

यह फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। इसमें 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। मोटो जी 5जी फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसके साथ 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग विकल्प मिलता है। कंपनी के मुताबिक फोन की बैटरी दो दिन तक आपका साथ देगी।

इसके अतिरिक्त फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस आदि मौजूद है। मोटो जी 5जी फोन डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP52 सर्टिफाइड है।
 
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाक और मुंह की झिल्लियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता Corona प्रसार को रोकने में अहम