Moto G32 launched in India: मोटोरोला ने अपना जी-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G32 90Hz की 6.5 इंच FHD डिस्प्ले, Dolby Atmos के स्टीरियो स्पीकर, स्नेपड्रेगन 680 प्रोसेसर, नीयर-स्टॉक एंड्रॉयड 12 समेत कई फीचर्स के साथ आता है।
स्मार्टफोन 2 रंगों Mineral Gray और Satin Silver ऑप्शन के साथ मिलेगा। Moto G32 डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल माइक्रोफोन्स के साथ आता है। ये थिंकशील्ड मोबाइल सिक्योरिटी और डस्ट के लिए IP52 रेटिंग और वॉटर रेसिसटेंस के साथ आया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें dual-band Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth v5.2, 3.5mm headphone पोर्ट और USB Type-C फीटर दे रखा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की खरीदी पर कई ऑफर्स भी दे रखे हैं।
Moto G32 की पहली सेल 16 अगस्त, 2022 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे ग्राहक Flipkart और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। मोटो जी32 का 4GB + 64GB वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत के साथ आता है। बैंक ऑफर के साथ आप इसे 11,749 रुपए में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस पर आपको कई छूट भी मिलेगी।
Moto G32 के फीचर्स
-
6.5 इंच full-HD+ (1,080x2,400 pixels) डिस्प्ले
-
90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेटियो
-
Snapdragon 680 SoC
-
4GB of RAM
-
Android 12 पर करेगा रन
-
5,000mAh बैटरी
-
33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
-
161.78x73.84x8.49mm डायमेंशन
-
184 ग्राम वजन
-
Moto G32 स्मार्टफोन का कैमरा
-
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
-
50MP प्राइमरी सेंसर, जिसमें f/1.8 का अपर्चर लेंस मिलेगा
-
f/2.2 अपर्चर अल्ट्रा वाइड लैंस के साथ 8MP कैमरा
-
f/2.4 अपर्चर लैंस के साथ 2MP मेक्रो सेंसर
-
f/2.4 अपर्चर लैंस के साथ 16MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा