Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन बेहतरीन फीचर्स के साथ आया मोटो एक्स प्ले

हमें फॉलो करें इन बेहतरीन फीचर्स के साथ आया मोटो एक्स प्ले
, मंगलवार, 15 सितम्बर 2015 (15:40 IST)
मोटोरोला ने नए स्मार्टफोन मोटो एक्स प्ले भी भारतीय बाजार लांच किया। इसकी कीमत 18,499 रुपए है।  मोटोरोला इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने कहा कि हमें भारतीय बाजार से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है।

हमने अभी तक 56 लाख इकाइयां बेची हैं। इसमें से 26 लाख हैंडसेट की बिक्री फरवरी से अगस्त की अवधि में दर्ज हुई है। गौरतलब है कि मोटो जी और मोटो ई स्मार्टफोनों की जोरदार बिक्री से हैंडसेट कंपनी मोटोरोला पिछले सात महीने में 26 लाख इकाइयां बेचने में कामयाब रही हैं। अमेरिका की यह कंपनी पिछले साल फरवरी में भारतीय बाजार में दोबारा उतरी थी।  ज्यादातर बिक्री मोटो जी और मोटो ई से हासिल हुई है। 
 
हालांकि उन्होंने बिक्री में विभिन्न उपकरणों के योगदान का ब्योरा नहीं दिया। भारतीय बाजार में दोबारा उतरने के बाद से मोटोरोला ने मोटो ई (दो पीढ़ियां), मोटो जी (तीन पीढ़ियां), मोटो एक्स और मोटो 360 स्मार्टवॉच विशिष्ट रूप से ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए पेश की हैं। 
अगले पन्ने पर, मोटो एक्स प्ले के खास फीचर्स...
 

फोन के फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 5.5 इंच स्क्रीन। जो फुल एचडी (1080x1920 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) है। फोन में 3630 एमएएच पावर बैटरी है। कंपनी के मुताबिक फोन का बैटरी बैकअप 30 घंटे है।  फोन में इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की मेमोरी है। फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा  डुअल LED फ्लैश के साथ लगा हुआ है। फ्रंट में  5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi