Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Moto ने लांच किया अपना सस्ता स्मार्टफोन G50 5G, जानिए फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Moto ने लांच किया अपना सस्ता स्मार्टफोन G50 5G, जानिए फीचर्स
, शनिवार, 1 मई 2021 (18:01 IST)
Moto ने G50 5G स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया है। चीन से पहले इसे योरपीयन मार्केट में लांच किया जा चुका है। फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम से लैस है। फोन के इस्तेमाल के लिए फोन में 5,000 एमएएच तक की बैटरी दी है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। मोटो जी50 5जी स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।

यह एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) वाटरड्रॉप डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है।

Moto G50 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto  G50 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है।

सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5जी, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हल्के और मध्यम कोविड-19 संक्रमण के इलाज में कारगर है ‘आयुष-64’