Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Galaxy Z Flip 4 से मुकाबले के लिए नोकिया ने लांच किया सस्ता Nokia 2660 Flip phone, फीचर्स मचा देंगे तहलका

हमें फॉलो करें Galaxy Z Flip 4 से मुकाबले के लिए नोकिया ने लांच किया सस्ता Nokia 2660 Flip phone, फीचर्स मचा देंगे तहलका
, बुधवार, 31 अगस्त 2022 (18:11 IST)
Nokia 2660 Flip phone launched : नोकिया (Nokia) ने फ्लिप ट्रेंड की फिर से शुरुआत कर दी है। नोकिया ने 2660 Flip phone लांच कर दिया है। इसे कम रेंज में एक बेहतर फोन माना जा सकता है। फोन की कीमत बात की जाए तो यह सिर्फ 4,699 में मिलेगा।

इस स्मार्टफोन को Galaxy Z Flip 4 के मुकाबले में माना जा रहा है। ब्लैक, ब्लू और रेड रंगों में आने वाला स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फोन की सुंदर डिजाइन लोगों को काफी पसंद आएगी। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसे 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है।

फोन में नोकिया की सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Nokia 2660 Flip में दो डिस्प्ले दी गई है। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर और 48 एमबी रैम के साथ 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। 
webdunia
कैसा है कैमरा : फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में डुअल-सिम और 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। फोन में दो डिस्प्ले देखने को मिलती हैं। इसमें QVGA रिजॉल्यूशन वाला 2.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और  1.77 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले QQVGA रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर और 48 एमबी रैम के साथ 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। 
 
1450mAh की रिमूवेबल बैटरी फोन में दी गई है, जो 2.75W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी को सिंगल 4G सिम पर 24.9 दिनों का स्टैंडबाय मोड पर चलाया जा सकता है, वहीं नॉर्मल यूज में इसमें 6.5 घंटे का टॉकटाइम देखने को मिलता है। ब्लूटूथ v4.2, माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन में दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्थव्यस्था को लेकर अच्छी खबर, पहली तिमाही में GDP 13.5% रही, कृषि विकास दर 4.5 प्रतिशत