Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nokia ने लांच किए 3 सस्ते स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें Nokia ने लांच किए 3 सस्ते स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स
, मंगलवार, 2 जून 2020 (20:35 IST)
एचएमडी ग्लोबल ने अमेरिकी बाजार में हाल ही में Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava and Nokia C2 Tennen लांच किए हैं। फीचर्स की बात करें तो तीनों ही स्मार्ट फोन गूगल असिस्टेंट बटन वॉइस असिस्टेंट के साथ आते हैं। स्मार्ट फोन एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं।  नोकिया C5 एंडी की कीमत 169.99 डॉलर (12,853 रुपए) है, जो कि तीनों फोन में सबसे ज्यादा है। Nokia C2 Tava की कीमत 109.99 डॉलर (8,316 रुपए) है, और Nokia C2 Tennen की कीमत सबसे कम 69.99 डॉलर (5,292 रुपए) है। ये तीनों नए नोकिया स्मार्टफोन केवल अमेरिका में और क्रिकेट वायरलेस वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं।  
 
Nokia C2 के फीचर्स : ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 octa-core प्रोसेसर लगा है, जो 3 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एआई फेस अनलॉक और गूगल असिस्टेंट बटन सपोर्ट के साथ आता है।

Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen के फीचर्स
नोकिया के ये दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे ही डिजाइन के साथ आते हैं। दोनों स्मार्ट फोन के लुक एक जैसा है। स्मार्ट फोन 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दोनों ही मिलते हैं।

फोन में अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ कैमरा के साथ आते हैं। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 MAH की बैटरी दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की सीमाएं सील होने से लोग परेशान, बने यातायात जाम के हालात