Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

OnePlus ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें OnePlus ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
, गुरुवार, 17 जून 2021 (16:58 IST)
OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N200 5G लॉन्च कर दिया है। यह वनप्लस का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी अमेरिका में कीमत 239.99 डॉलर (यानी करीब 17,600 रुपए) है। हालांकि इसे अभी केवल अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन फोन ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और इसे अमेरिका और कनाडा में 25 जून से वनप्लस डॉट कॉम के जरिए खरीदा जा सकेगा।
 
कैसा है कैमरा : फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord N200 5G में 6.49 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर है। इसमें 4GB की रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत शांति का 'पुजारी', लेकिन आक्रामकता का करारा जवाब देने में सक्षम : राजनाथ सिंह