Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Oppo A3s स्मार्टफोन 'सुपर फुल स्क्रीन' पैनल और आ सकते हैं ये दमदार फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Oppo A3s स्मार्टफोन 'सुपर फुल स्क्रीन' पैनल और आ सकते हैं ये दमदार फीचर्स
, सोमवार, 9 जुलाई 2018 (12:41 IST)
चीनी कंपनी Oppo भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन लांच कर रही है। अब ओप्पो नया फोन लांच करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो Oppo A3S नाम से नया स्मार्ट फोन लांच कर रही है।

Oppo A3s को चीन में अप्रैल में ही लांच कर दिया गया है। इस फोन की फीचर्स की बात करें तो कम बजट कैटेगरी में आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। भारत में इस फोन को जल्द लांच किया जा सकता है।
 
Oppo A3s दो वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पहला वैरिएंट 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। खबरों के मुताबिक इसके 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए हो सकती है।

कैमरे की बात की जाए तो फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल रहेगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्यूटी मोड को सपोर्ट करेगा। Oppo RealMe 1 की तरह ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा, लेकिन सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।

फोन में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर, 2 जीबी/ 3 जीबी की रैम, 16 जीबी/ 32 जीबी (एक्सपेंडेबल 256 जीबी तक)। फोन में 4230 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। फोन में कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ड्‍यूल सिम लगी हुई है। फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, परंपरा से हटकर था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण