Realme C53 launched : Realme C53 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9999 रुपए और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम 10999 रुपए है।
इतनी कीमत में कोई भी ब्रांड 108MP कैमरा ऑफर नहीं कर रहा। Realme C53 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। फोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले और 5 हजार एमएएच की बैटरी जैसे धमाकेदार फीचर्स भी हैं। Realme C53 की पहली सेल 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी। इसे रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और नजदीकी स्टोर्स से खरीद सकते हैं। 6 जीबी रैम वेरिएंट पर कंपनी 1000 रुपए की छूट भी देगी।
स्मार्टफोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में यूनिसॉक टाइगर T612 प्रोसेसर लगाया गया है साथ में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है।
चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर ऑप्शन में आने वाले Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट से लैस है। स्मार्टफोन की बैटरी 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में रियलमी के यूआई की लेयर है।