Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Redmi K70 Ultra खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 3 घंटे में तोड़ दिए रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Redmi K70 Ultra खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 3 घंटे में तोड़ दिए रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 जुलाई 2024 (18:47 IST)
Redmi K70 Ultra  की 20 जुलाई को सेल शुरू हुई। Redmi K70 Ultra  ने ब्रिकी को लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया। Redmi K70 Ultra Champion Edition लेम्बोर्गिनी-इंस्पायर्ड डिजाइन से लैस है। इसके 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,008 रुपए) है। स्पेशल एडिशन वैरिएंट आने वाले दिनों में चीन में उपलब्ध होगा। लॉन्च के सिर्फ 3 घंटों के अंदर 2024 की पहली सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ALSO READ: Moto g85 5G : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मोटोरोला का सस्ता और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा बंपर डिस्काउंट
फीचर्स की बात करें तो Redmi K70 Ultra में 6.67 इंच की OLED 8T LTPS डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन डाइमेंशिटी 9300+ चिप और D1 ग्राफिक्स चिप से लैस है। इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। मेटल फ्रेम वाला यह स्मार्टफोन IP68 रेटेड चेसिस से लैस है।

Redmi K70 Ultra ने सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सभी प्राइस सेगमेंट में सेल्स में टॉप पॉजिशन हासिल की है। Redmi K70 Ultra  में OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX906 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

सेल्फी के लिए K70 Ultra में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अन्य फीचर्स में ड्यूल स्पीकर, एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और एक आईआर ब्लास्टर शामिल हैं। यह 3  कलर ऑप्शन जैसे इंक फेदर (ब्लैक), क्लियर स्नो (व्हाइट) और आइस ग्लास (पर्पल) कलर में मिलेगा।
ALSO READ: सस्ता स्मार्टफोन Cool 50 लॉन्च हुआ 4GB रैम, 4700mAh बैटरी के साथ, जानें क्या है कीमत
कीमत की बात करें तो Redmi K70 Ultra के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 29,894 रुपए) है। फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 33,461 रुपए), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 36,807 रुपए) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,199 युआन (लगभग 41,408 रुपए) है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब परिवार वित्तीय संपत्तियों में कर रहे ज्यादा निवेश, संकट वाली कोई बात नहीं : वी. नागेश्वरन