Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Redmi Note 12 4G : 50 MP का कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, कीमत भी कम, आपकी हर चाहत को पूरी करेगा रेडमी का नया स्मार्टफोन

हमें फॉलो करें Redmi Note 12 4G : 50 MP का कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, कीमत भी कम, आपकी हर चाहत को पूरी करेगा रेडमी का नया स्मार्टफोन
, गुरुवार, 30 मार्च 2023 (17:23 IST)
Redmi Note 12 4G :  रेडमी (Redmi) ने अपना धमाकेदार स्मार्टफोन Note 12 4G नोट 12 4जी) बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह Note 12 सीरीज का अपडेट स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro+ 5G लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टफोन को को IP53 रेटिंग मिली है।
 
क्या है स्मार्टफोन की कीमत : कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 12 4G स्‍मार्टफोन 2 वैरिएंट्‍स में उपलब्‍ध है। इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर्स भी दे रही है। 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। 
 
लूनर ब्लैक, फ्रॉस्टेड आइस ब्लू और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्‍शन में स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड MIUI 14 पर चलता है।
 
फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर लगाया गया है। 128GB तक स्टोरेज इस डिवाइस में मिलता है। इसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन के फोन के बैक साइड में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ में एलईडी फ्लैश भी है। मेन रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस Redmi Note 12 4G में मिलता है। सेल्‍फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
 
स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ  5,000mAh की बैटरी लगी हुई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। राइट साइड में किनारे पर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Honda 2024 में लॉन्च करेगी बैटरी स्वैपिंग वाला Activa e-scooter, जानें क्या है कंपनी की पूरी योजना